Alert news: राजधानी में इन खतरों के बीच से रोजाना लोगों का आवागमन
राजधानी रायपुर (the capital Raipur) के कई स्थानों पर रोड किनारे खुले में ट्रांसफॉर्मर (Transformers ) देखने को मिल जाएंगे। ये ट्रांसफॉर्मर कई दिनों तक ऐसी ही स्थिति में रहते हैं। इन खतरों ( these dangers) के बीच से रोजाना लोगों का आवागमन होता है। यह कभी भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने इन खतरों से बचने के लिए अब तक कोई समाधान नहीं किया है।
राजधानी रायपुर (the capital Raipur) के कई स्थानों पर रोड किनारे खुले में ट्रांसफॉर्मर (Transformers ) देखने को मिल जाएंगे। ये ट्रांसफॉर्मर कई दिनों तक ऐसी ही स्थिति में रहते हैं। इन खतरों ( these dangers) के बीच से रोजाना लोगों का आवागमन होता है। यह कभी भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने इन खतरों से बचने के लिए अब तक कोई समाधान नहीं किया है। अगर कभी दुर्घटना हो जाए तभी जिम्मेदार झांकने आएंगे, अन्यथा नहीं। अगर खुले ट्रांसफॉर्मरों के बाक्स को ठीक से लगाया जाए तो लोग भी सुरक्षित महसूस करेंगे। गौरतलब है कि जीई रोड सहित कई जगहों पर जिम्मेदार गुजरते हैं, पर खुले में पड़े ट्रांसफार्मरों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। राजकुमार कॉलेज के सामने बने पाथ-वे और सिटी बस स्टॉप के पास के ट्रांसफॉर्मर के बाक्स टूट चुके हैं। कॉलेज के पास वाले ट्रांसफॉर्मर के दोनों बाक्स गायब हैं। आगे बस स्टॉप के पास के ट्रांसफॉर्मर को धार्मिक पोस्टर से एक ओर बंद किया गया है। गीताजंलि नगर की सडक़ पर भी खुले ट्रांसफॉर्मर मिल जाते हैं।



What's Your Reaction?


