गुस्से में पति बना हैवान… हंसिए से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: धमतरी जिले में नगरी के वार्ड क्रमांक-15 में पति ने पत्नी की हंसिए से गला रेतकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह 11 बजे घर में ही हत्या की वारदात को पति ने अंजाम दिया।

Jun 11, 2025 - 12:58
 0  4
गुस्से में पति बना हैवान… हंसिए से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगरी के वार्ड क्रमांक-15 में पति ने पत्नी की हंसिए से गला रेतकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह 11 बजे घर में ही हत्या की वारदात को पति ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या का कारण चरित्र शंका को मान रही है।

यह भी पढ़ें: CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: लोग सूरत पर मरते हैं, मुझे तो आपकी आवाज से ही इश्क…

CG Murder News: आरोपी पति धनेश्वर पटेल (26) ने हत्या की जानकारी खुद परिवार को दी। इसके बाद छोटे भाई ने थाने में सूचना दी। आरोपी धनेश्वर पटेल का इंस्टाग्राम में शशिकांत पटेल के नाम से अकाउंट है। अपने परिवार व दोस्तों की इस आईडी से कई फोटो, रील अपलोड की है। 25 फरवरी को धनेश्वर की शादी ग्राम मुजगहन निवासी मीनाक्षी से हुई। 10 मार्च को धनेश्वर ने अपने आईडी से पति-पत्नी की डांस करते वीडियो अपलोड किया है।

इस वीडियो में एक शायरी भी लिखी है। लोग सूरत पर मरते हैं, मुझे तो आपकी आवाज से ही इश्क है। इस वीडियो को 67 लोगों ने लाइक किया है। 7 लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। इसके 92 दिन बाद 10 मई को सुबह 11 बजे धनेश्वर ने मीनाक्षी का गला रेत कर हत्या कर दी। अचानक हुए इस घटना से धनेश्वर और मीनाक्षी के परिवार वाले स्तब्ध हैं। तीन दिन पहले ही धनेश्वर ने दोनों पति-पत्नी की फोटो अपलोड कर लव यू लिखा है।

इस साल हो चुकी 9 हत्याएं

धमतरी जिले में हत्या जैसे संगीन अपराधों में इजाफा हुआ है। साल-2025 के आधे सत्र में ही अब तक 9 हत्याएं हो चुकी है। ज्यादातर मामलों में हत्या का कारण आपसी विवाद, घरेलू कलह सामने आया है। जिले में बढ़ते अपराध को लेकर हर वर्ग चिंतित है। नगरी की घटना में शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी की हत्या होने की वारदात ने दोनों परिवारों को संकट में डाल दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations