Murder news: शहर में युवक की मिली लाश, पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश, संदेही बोला- पहले उसने मुझे डंडे से मारा, फिर मैंने…

Murder news: शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित नेपाल लॉज के पास झाडिय़ों में मिली युवक की लाश, शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त, पुलिस ने पास में ही रहने वाले युवक को लिया हिरासत में

Oct 17, 2024 - 00:14
 0  5
Murder news: शहर में युवक की मिली लाश, पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश, संदेही बोला- पहले उसने मुझे डंडे से मारा, फिर मैंने…

अंबिकापुर. Murder news: शहर के अग्रसेन चौक के समीप पुराना बस स्टैंड के पास बुधवार की सुबह झाडिय़ों में एक युवक की खून से लतपथ लाश मिली है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पास में ही रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि रात में उसने मुझसे गाली-गलौज की थी, साथ ही डंडे से प्रहार किया था। इसके बाद उसने भी डंडे से प्रहार कर दिया और मौत (Murder news) के बाद शव को झाडिय़ों में फेंक दिया था। उसे पेट्रोल छिडक़ कर जलाने का भी प्रयास किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार की सुबह शहर के नेपाल लॉज के समीप झाडिय़ों में एक अज्ञात युवक का शव (Murder news) मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में शामिल होने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है। संदेही करण सिंह ने नशे में धक्का देने की बात स्वीकार की है।

Murder news
Dead body

मामले की जांच कर रहे एसआई अखिलेश सिंह ने बताया कि संदेही मंगलवार की रात को घर के बाहर था। इस दौरान मृतक व संदेही के बीच गाली-गलौज करने की बात को लेकर विवाद हुआ था।

मृतक ने करण सिंह के साथ मारपीट (Murder news) की थी। इसके बाद करण सिंह ने उसे धक्का दिया तो वह गिर गया। इसके बाद करण वहां से भागकर खंडहरनुमा मकान में जाकर छिप गया।

यह भी पढ़ें: Dreadful video: भाजपा नेता के पुत्र को कार से कुचलने की घटना CCTV में कैद, सामने आया ये दर्दनाक वीडियो

Murder news: डंडे के प्रहार से मौत

संदेही ने बताया कि जब वह छिप गया था तो मृतक वहां भी पहुंचकर डंडे से उसे मारने लगा। इस दौरान उसने भी उसी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने से उसकी मौत (Murder news) हो गई। करण ने उसकी मौत के बाद शव को घसीट कर झाड़ी में ले जाकर छिपा दिया था। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

Murder news
Accused in police custody

पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश

बाद में जब पुलिस की पूछताछ में संदेही ने बताया है कि उसने पेट्रोल डालकर शव (Murder news) को जलाने का भी प्रयास किया था। वहीं उसने अपने कुछ दोस्तों को भी फोन कर शव को दफन करने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन कोई भी दोस्त तैयार नहीं हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations