रायपुर में मेरठ जैसी वारदात.. मर्डर कर शव को सूटकेस में भरा, फिर टिन के बॉक्स में रखकर फेंका, 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Raipur Murder: रायपुर में मेरठ जैसी वारदात हुई है। आरोपियों ने एक युवक को मारकर शव को सूटकेस में भरा, फिर टिन के बॉक्स में डालकर सुनसान जगह में फेंक दिया

Jun 25, 2025 - 09:30
 0  6
रायपुर में मेरठ जैसी वारदात.. मर्डर कर शव को सूटकेस में भरा, फिर टिन के बॉक्स में रखकर फेंका, 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Raipur Murder: रायपुर पुलिस ने सनसनीखेज मर्डर का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक दंपति को गिरफ्तार किया है। दोनों मर्डर के बाद फरार हो गए थे। बताया गया कि दोनों रिटायर्ड एसएसआई के बेटे—बहू है। आरोपी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को गिरफ्तार के बाद रायपुर लाने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है। वहीं मर्डर की वजह क्या है। अभी पता नहीं चल पाया है।

Raipur Murder: आरोपी पेशे से वकील और वारदात का मास्टर माइंस

मारकर शव को पेटी में भर देना और फिर उस पर सीमेंट डाल कर प्लास्टर कर देने की यह वारदात मेरठ में हुए घटना के जैसा है। आरोपी अंकित ने इसी क्राइम पैटर्न के तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि अंकित पेशे से वकील है और वारदात का मास्टरमाइंड है। मर्डर के बाद पति पत्नी ने शव को सुनसान जगह में फेंका, फिर दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे। इधर लावारिश लाश की सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों को दबोच लिया।

Raipur Murder, Raipur Murder case
इसी पेटी में मिली लाश

यह भी पढ़ें: Raipur Murder: खौफनाक हत्या! शव को सूटकेस में भरा, फिर… सीमेंट डालकर सुनसान जगह फेंका, पहचान अज्ञात

यह है पूरा मामला

सनसनीखेज मर्डर का यह मामला राजधानी के डीडी नगर इलाके का है। दरअसल इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आखिरी हिस्से में सुनसान जगह में ​एक बड़े से टिन बॉक्स से बदबू आने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सड़ने पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की लाश को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया। पुलिस ने लंबी जांच के बाद मृतक की शिनाख्त किशोर पैकरा के रूप में की। इधर खोजबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची।

टिन के बॉक्स में लिखा था हब्बू भाई

बता दें कि टिन के बॉक्स में हब्बू भाई लिखा हुआ था। पुलिस की टीम इस तरह के बड़े बॉक्स बेचने वालों की दुकानों का पता लगाया। जिसमें पता चला कि आरोपी ने एक दिन पहले ही गोलबाजार से यह बॉक्स खरीदा था। वहीं दूसरे दिन ही मर्डर की खबर सामने आई। हालांकि पुलिस ने अभी मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी बयां नहीं किया है। दोनों आरोपी को रायपुर लाने के बाद ही पुलिस इस पूरे मामले में बयान देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations