CG Crime: नुकसान से उबरने के लिए व्यापारी ने बनाई लूट की ऐसी कहानी कि सुनने वालों के उड़ गए होश, ऐसे हुआ पर्दाफाश
जांच में पता चला कि चिराग को व्यापारिक लेन-देन की रकम ओडिशा के कारोबारियों को देने के लिए दी गई थी। रकम देख उसकी नियत बदल गई और एमसीएक्स के घाटे की भरपाई करने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई। योजना के मुताबिक, लूट दिखाने पर उसे रकम वापस नहीं करनी पड़ती। उसने यह नुकसान और योजना अपने स्वजनों से भी छिपाई थी।
जांच में पता चला कि चिराग को व्यापारिक लेन-देन की रकम ओडिशा के कारोबारियों को देने के लिए दी गई थी। रकम देख उसकी नियत बदल गई और एमसीएक्स के घाटे की भरपाई करने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई। योजना के मुताबिक, लूट दिखाने पर उसे रकम वापस नहीं करनी पड़ती। उसने यह नुकसान और योजना अपने स्वजनों से भी छिपाई थी। What's Your Reaction?


