CG News: महानदी ब्रिज पर बंधा मिला महिला का दुपट्टा, कूदने की आशंका में गोताखोर कर रहे तलाश
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुल पर महिला की स्कूटी खड़ी मिली है और रेलिंग में दुपट्टा बंधा हुआ था। दो साल पहले स्वाति की शादी रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी से हुई थी और उनका ढाई माह का बच्चा भी है। वह रक्षाबंधन मनाने मायके पारागांव आई हुई थी।
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुल पर महिला की स्कूटी खड़ी मिली है और रेलिंग में दुपट्टा बंधा हुआ था। दो साल पहले स्वाति की शादी रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी से हुई थी और उनका ढाई माह का बच्चा भी है। वह रक्षाबंधन मनाने मायके पारागांव आई हुई थी। What's Your Reaction?


