Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा रथ निर्माण स्थल पर शराब के नशे में युवक ने मचाया हड़कंप, देखें Video
Bastar Dussehra: जगदलपुर के बस्तर दशहरा रथ निर्माण स्थल पर शराब के नशे में घुसे युवक ने बिरियानी खाई, कारीगरों ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा।
Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा के रथ निर्माण स्थल पर एक युवक शराब के नशे में घुसकर बिरियानी खाने लगा। कारीगरों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांधकर पीटा। युवक की पहचान गंगा के रूप में हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले गई। रथ निर्माण स्थल पर इस हरकत से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बता दें कि पीटे गए युवक की पहचान गंगा के रूप में हुई है।
What's Your Reaction?


