त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का परिणाम घोषित:रायगढ़ और पुसौर में 88.36% मतदान हुआ; 6 प्रत्याशी पहले ही हो चुके थे निर्विरोध निर्वाचित
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब पहले चरण का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। जिसमें जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के लिए पहले ही 6 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से सुषमा खलखो पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। वहीं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से गोपाल अग्रवाल, क्षेत्र क्रमांक 3 से मुस्कान चौहान, क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी जीवन पटेल, क्षेत्र क्रमांक 5 से ब्रजेश गुप्ता और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से भाग्यवती डोलनारायण नायक विजयी हुई हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्य रायगढ़ अंतर्गत विजयी प्रत्याशियों में क्षेत्र क्रमांक 1 में फुलमती धनवार, 2 में रामकुमार भगत, 3 में रूपा सिदार, 4 में मालती सिदार, 5 में तौम्या परमानन्द सारथी ने जीत हासिल की है। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 6 में आनंद राम उरांव, 7 में कुमुदिनी छबिलाल गुप्ता, क्षेत्र क्रमांक 9 में सुखलाल चौहान, 10 में अनिता मुकेश राठिया, 11 में राजीव लोचन बेहरा, 12 में भोजकुमारी चौहान, 13 में नंदिनी पटेल, 14 में टीकाराम सिदार, 15 में गंगाबाई पटेल ने जीत हासिल किया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 16 में पुष्पा नोहर लाल पटेल, 17 में अंजू मिथिलेश पटेल, 18 में शुभम पटेल, 19 में शिवकुमारी लाभोराम साहू, 20 में सोहन चंद चौधरी, 22 में राजकुमारी कन्हैयाचरण पटेल, 23 में दुष्यंत रात्रे ने जीत हासिल की। ये हुए निर्विरोध निर्वाचित जनपद पंचायत रायगढ़ के क्षेत्र क्रमांक से 4 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। उसमें क्षेत्र क्रमांक 8 से सुजाता चौहान, क्षेत्र क्रमांक 21 में अनिता मुकेश पटेल, 24 में रामश्याम डनसेना और 25 में खेलकुमारी विद्या नायक निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं। पुसौर ब्लाॅक में लिए इन्होंने मारी बाजी पहले चरण में पुसौर विकासखंड में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में खीरमती चौहान, 2 में कविता उरांव, 3 में गोपी चौधरी, 4 में बलराम पटेल, 5 में शशिप्रभा मनोज भारद्वाज ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 6 में बसंती नरसिंह चौहान, 7 में पीलीबाई साव, 8 में सूरज कुमार श्रीवास, 9 में विजय कुमार सिदार, 10 में शतरूपा चौहान, 11 में खितेश्वर सिदार, 12 में सविता महेश भोय, 13 में विनोद प्यारेलाल पटेल विजयी रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक 14 में हेमलता हरिशंकर चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। क्षेत्र क्रमांक 15 में मुक्तेश्वर पंडा, 16 में कृष्णा प्रधान, 17 में सिमरन सत्ते सिंह, 18 में गंगा चौहान, 19 में हेमालिनी प्रकाश गुप्ता, 20 में ममता छत्तर, 21 में भद्रकुमारी सिदार, 22 में मालती यादव, 23 में गीतांजली साहू, 24 में गायत्री सुरेश गुप्ता और 25 में भाग्यश्री चौहान विजयी घोषित हुई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब पहले चरण का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। जिसमें जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के लिए पहले ही 6 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से सुषमा खलखो पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। वहीं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से गोपाल अग्रवाल, क्षेत्र क्रमांक 3 से मुस्कान चौहान, क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी जीवन पटेल, क्षेत्र क्रमांक 5 से ब्रजेश गुप्ता और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से भाग्यवती डोलनारायण नायक विजयी हुई हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्य रायगढ़ अंतर्गत विजयी प्रत्याशियों में क्षेत्र क्रमांक 1 में फुलमती धनवार, 2 में रामकुमार भगत, 3 में रूपा सिदार, 4 में मालती सिदार, 5 में तौम्या परमानन्द सारथी ने जीत हासिल की है। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 6 में आनंद राम उरांव, 7 में कुमुदिनी छबिलाल गुप्ता, क्षेत्र क्रमांक 9 में सुखलाल चौहान, 10 में अनिता मुकेश राठिया, 11 में राजीव लोचन बेहरा, 12 में भोजकुमारी चौहान, 13 में नंदिनी पटेल, 14 में टीकाराम सिदार, 15 में गंगाबाई पटेल ने जीत हासिल किया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 16 में पुष्पा नोहर लाल पटेल, 17 में अंजू मिथिलेश पटेल, 18 में शुभम पटेल, 19 में शिवकुमारी लाभोराम साहू, 20 में सोहन चंद चौधरी, 22 में राजकुमारी कन्हैयाचरण पटेल, 23 में दुष्यंत रात्रे ने जीत हासिल की। ये हुए निर्विरोध निर्वाचित जनपद पंचायत रायगढ़ के क्षेत्र क्रमांक से 4 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। उसमें क्षेत्र क्रमांक 8 से सुजाता चौहान, क्षेत्र क्रमांक 21 में अनिता मुकेश पटेल, 24 में रामश्याम डनसेना और 25 में खेलकुमारी विद्या नायक निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं। पुसौर ब्लाॅक में लिए इन्होंने मारी बाजी पहले चरण में पुसौर विकासखंड में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में खीरमती चौहान, 2 में कविता उरांव, 3 में गोपी चौधरी, 4 में बलराम पटेल, 5 में शशिप्रभा मनोज भारद्वाज ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 6 में बसंती नरसिंह चौहान, 7 में पीलीबाई साव, 8 में सूरज कुमार श्रीवास, 9 में विजय कुमार सिदार, 10 में शतरूपा चौहान, 11 में खितेश्वर सिदार, 12 में सविता महेश भोय, 13 में विनोद प्यारेलाल पटेल विजयी रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक 14 में हेमलता हरिशंकर चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। क्षेत्र क्रमांक 15 में मुक्तेश्वर पंडा, 16 में कृष्णा प्रधान, 17 में सिमरन सत्ते सिंह, 18 में गंगा चौहान, 19 में हेमालिनी प्रकाश गुप्ता, 20 में ममता छत्तर, 21 में भद्रकुमारी सिदार, 22 में मालती यादव, 23 में गीतांजली साहू, 24 में गायत्री सुरेश गुप्ता और 25 में भाग्यश्री चौहान विजयी घोषित हुई।