Raipur News: शेयर ट्रेडिंग पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी, छत्तीसगढ़-एमपी-आंध्र प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी
Raipur News :शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब अलग अलग 3 प्रकरण में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है
केश 1 प्रार्थी पृथ्वीराज सिंह ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 20 लाख ठगी होने पर थाना खमारडीह में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 176/25 धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. 66(D)IT एक्ट पंजीकृत कर विवेचना क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तकनीक विश्लेषण कर मुख्य आरोपी की पहचान की गई। आरोपी प्रयल अस्थाना घटना कारीत करने के बाद अपना स्थान बदल कर निवास कर रहा था।ग्वालियर मध्यप्रदेश में रेड कार्यवाही में आरोपी से प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
केश 2 प्रार्थी युवराज पिस्दा ने उनके साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 7.4 लाख की ठगी होने पर थाना मुजगहन में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 149/24 धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना क्रम में बैंक से प्राप्त जानकारी का तकनीक विश्लेषण कर दो आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी नेहरू लाल अन्य आरोपी मयंक पटेल के साथ मिलकर मुंबई ब्रांच के बैंक में खाता खुलवाकर अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
केश 3 प्रार्थी डाकेस्वर सिंह ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ के बहाने 71 लाख की ठगी होने पर थाना सरस्वती नगर में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 218/25 धारा 318(4) भा.न्या.सं. पंजीकृत कर विवेचना क्रम में बैंक से प्राप्त जानकारी का तकनीक विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई। आरोपी जयराम वाजेंदला बैंक में करंट खाता खुलवाकर अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 प्रयल अस्थाना पिता प्रदीप अस्थाना उम्र 31 वर्ष पता बिरला ग्वालियर मध्यप्रदेश
2 नेहरू लाल पिता सुखदेव उम्र 23 वर्ष पता 12-1 वार्ड नंबर 09 वीटीसी सावित्रीपुर, पोस्ट बरतीकला थाना बंसतपुर जिला बलरामपुर
3 मयंक कुमार पटेल पिता सच्चिदानंद पटेल उम्र 33 वर्ष पता 51-1 ग्राम सावित्रीपुर पोस्ट बरतीकला, पुलिस चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर, जिला-बलरामपुर
4 जयराम वाजेंदला पिता वीरा राघव राव 52 वर्ष पता प्लॉट 103, साई होम्स, यक्शन पेड़ाघंटियाडा विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश
What's Your Reaction?


